लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले में मंगलवार सुबह रांची-मेदिनीनगर एनएच-39 (NH-39 Road Accident) पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सीआरपीएफ कैंप (CRPF Camp) के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे खड़े एक युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
एनएच-39 पर सड़क हादसा, मौके पर जुटी भीड़
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना सुबह लगभग 7 बजे की है। जैसे ही युवक को वाहन ने टक्कर मारी, आसपास मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत लातेहार पुलिस (Latehar Police) को इसकी सूचना दी।
मृतक की शिनाख्त की कोशिश में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है और वह गढ़वा जिले के कांडी क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक उसकी औपचारिक पहचान की पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल (Latehar Sadar Hospital) भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
वाहन चालक की तलाश जारी
हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन की पहचान के लिए आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों में गुस्सा, सड़क पर जाम की स्थिति
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। लोगों ने तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ नाराजगी जताई और कुछ देर के लिए सड़क जाम करने की कोशिश भी की। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन तेज रफ्तार सड़क हादसे (Road Accidents in Jharkhand) हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
Giridih News: गिरिडीह में चलते कोयला लदे ट्रक में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान