रांची : रांची पुलिस ने एक बार फिर गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। SSP चंदन सिन्हा के निर्देश पर लालपुर थाना पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से कुल छह मोबाइल फोन खोज निकाले। इन मोबाइल की अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गई है।
रांची पुलिस की बड़ी सफलता : छह गुम हुए मोबाइल बरामद
लालपुर थाना क्षेत्र में लगातार मोबाइल गुम होने की शिकायतें दर्ज हो रही थीं। इस संबंध में कई लोगों ने थाना में आवेदन दिया था। आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तकनीकी शाखा के सहयोग से मोबाइल की लोकेशन का पता लगाया।
DIG सह रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर मंगलवार को लालपुर पुलिस ने छापेमारी कर कुल छह मोबाइल फोन बरामद किए। इनमें चार वनप्लस, एक मोटरोला और एक रियलमी कंपनी का मोबाइल शामिल है।
लालपुर थाना पुलिस की कार्यवाही और मोबाइल वापसी
लालपुर थानेदार इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने जानकारी दी कि बरामद मोबाइल फोन को उनके वास्तविक धारकों को थाने में बुलाकर विधिवत सौंपा गया। फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
SSP चंदन सिन्हा के निर्देश और पुलिस की अपील
पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी का मोबाइल फोन गुम हो जाए, तो तुरंत नजदीकी थाना में आवेदन देकर इसकी सूचना दें। समय पर सूचना मिलने पर पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से मोबाइल की बरामदगी कर सकती है।
मोबाइल बरामदगी अभियान में तकनीकी शाखा की अहम भूमिका
रांची पुलिस के अनुसार गुम हुए मोबाइल की तलाश में तकनीकी शाखा (Technical Cell) का योगदान अहम साबित हो रहा है। लोकेशन ट्रैकिंग और साइबर जांच के आधार पर पुलिस अब तक कई ऐसे मामलों में सफलता हासिल कर चुकी है।
इसे भी पढ़ें
Ramgarh News: झारखंड से बिहार तस्करी हो रही अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार