कोडरमा (झारखंड): झारखंड के कोडरमा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। तिलैया थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड स्थित एक किराए के मकान में रह रही 24 वर्षीय गर्भवती महिला शिवानी कुमारी ने आत्महत्या कर ली। वह 9 महीने की गर्भवती थी और जल्द ही मां बनने वाली थी। घटना के समय उसका पति सोनू कुमार दूसरे कमरे में सो रहा था।
बेड पर मिला शव, बच्चों के रोने की आवाज से खुला मामला
घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसी सपन कुमार ने शिवानी के घर से बच्चों के रोने की आवाज सुनी। उन्हें कुछ अनहोनी की आशंका हुई और जब वह घर में दाखिल हुए, तो बेड पर शिवानी का शव पड़ा मिला। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
शिवानी की बहन ने बताया कि उसने आत्महत्या की है, लेकिन इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
डिलीवरी से पहले मानसिक तनाव की आशंका
परिवार के अनुसार, शिवानी इसी महीने डिलीवरी के लिए कोडरमा आई थी और पहले से दो बेटों की मां थी। बताया गया कि दोपहर में उसका अपने पति और बहन से किसी बात पर विवाद हुआ था। इसके बाद वह अपने कमरे में चली गई और पति दूसरे कमरे में सो गया।
पुलिस को आशंका है कि गर्भावस्था के अंतिम चरण में महिला मानसिक तनाव से गुजर रही थी, जो आत्महत्या का कारण बन सकता है।
तिलैया थाना पुलिस जुटी जांच में
घटना की जानकारी मिलते ही तिलैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया। पुलिस ने घर की जांच की और महिला के पति व बहन से पूछताछ की।
फिलहाल, आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए गंभीरता से जांच की जा रही है।
फिर सवालों के घेरे में घरेलू तनाव और गर्भवती महिलाओं की मानसिक स्थिति
इस घटना ने एक बार फिर घरेलू तनाव और गर्भवती महिलाओं की मानसिक स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिना किसी चिकित्सकीय और मानसिक परामर्श के गर्भवती महिलाओं के साथ हो रहा व्यवहार कई बार जानलेवा साबित हो सकता है।
विशेषज्ञों का मानना है कि गर्भावस्था के दौरान भावनात्मक सहयोग और पारिवारिक समर्पण बेहद जरूरी होता है।