बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने दी नीतीश को सलाह
पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार में लागू शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अहम सलाह दी है।
मांझी ने नीतीश कुमार के शराबबंदी के प्रयासों की सराहना करते हुए इस मुद्दे पर गहन विचार करने की बात कही।
शराबबंदी पर मांझी का रुख
मांझी ने शराबबंदी कानून की ओर इशारा करते हुए कहा, “हमने मिलकर शराबबंदी कानून बनाया था, इसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन इसके क्रियान्वयन में खामियां जरूर हैं।
कानून का पालन करते हुए, गरीबों पर जो अत्याचार हो रहे हैं, उस पर ध्यान देना चाहिए।”
उन्होंने यह भी कहा कि गरीब लोग अगर थोड़ी मात्रा में भी शराब का सेवन करते हैं, तो उन्हें जेल भेज दिया जाता है, जबकि बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी करने वाले लोग बच निकलते हैं।
कानून की समीक्षा की जरूरत
मांझी ने कहा कि शराबबंदी कानून की पहले तीन बार समीक्षा हो चुकी है, लेकिन अब समय आ गया है कि चौथी बार इसकी समीक्षा की जाए।
नीतीश कुमार को इस मामले में गरीबों की स्थिति पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा, “करीब साढ़े चार लाख गरीब विभिन्न मामलों में जेल में बंद हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। इस पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए।”
इंडी अलायंस पर मांझी की प्रतिक्रिया
इंडी अलायंस के घटक दलों की मंशा पर सवाल उठाते हुए मांझी ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसा था।
मांझी ने इसे खारिज करते हुए कहा, “तेजस्वी यादव केवल सपने देख रहे हैं। कोई रात में सपना देखता है, तो कोई दिन में। उन्हें सपना देखते रहने दीजिए।”
इसे भी पढ़ें
2025 के चुनावी रण में नीतीश की नई चाल: तेजस्वी पर पलटवार, पप्पू यादव का सीमांचल में बड़ा दांव!