Ranchi News: झारखंड विधानसभा का पूरक मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया। सत्र की कार्यवाही की शुरुआत दिवंगत नेताओं और वरिष्ठ पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने-अपने वक्तव्य में गुरुजी शिबू सोरेन, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और पत्रकार हरिनारायण सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
झारखंड विधानसभा में शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि
सत्र की शुरुआत में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन का निधन झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि गुरुजी का योगदान झारखंड आंदोलन और आदिवासी समाज के हक-अधिकार की लड़ाई में हमेशा याद किया जाएगा।
सदन ने मौन धारण कर दिवंगत गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और पत्रकार हरिनारायण सिंह को भी दी गई श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ने अपने वक्तव्य में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन को भी राज्य की बड़ी क्षति बताया। उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहे थे।
इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह के निधन पर भी सदन ने शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष दोनों ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी भूमिका अमूल्य रही।
बाबूलाल मरांडी ने जताई संवेदना
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने श्रद्धांजलि सभा के दौरान कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन न केवल झारखंड के जननायक थे, बल्कि उन्होंने देशभर में झारखंड की पहचान बनाई। मरांडी ने रामदास सोरेन और हरिनारायण सिंह के योगदान को भी याद किया और उनके परिजनों के प्रति संवेदना जताई।
झारखंड विधानसभा सत्र में पेश होगा अनुपूरक बजट
सत्र के पहले दिन सदन में चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। यह बजट राज्य सरकार की योजनाओं और विभिन्न विभागों के खर्चों को पूरा करने के लिए लाया जा रहा है।
इस बजट में विकास परियोजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन आवंटन पर विशेष जोर रहने की उम्मीद है।
पूरक मॉनसून सत्र में उठेंगे कई अहम मुद्दे
इस सत्र के दौरान राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण विधायी और वित्तीय मुद्दों पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि विपक्ष सरकार से कई जनहित से जुड़े प्रश्नों पर जवाब मांगेगा। वहीं, सरकार की ओर से राज्य की योजनाओं और नीतियों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
