Latehar News (लातेहार): झारखंड पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात अपराधी राहुल दुबे गिरोह के सात सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से हथियार, गोलियां और आपत्तिजनक सामान बरामद किए। यह कार्रवाई लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के नेतृत्व में की गई।
लातेहार पुलिस ने छापेमारी में पकड़े राहुल दुबे गिरोह के अपराधी
डीएसपी विनोद रवानी ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि शुक्रवार रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के चमातू इलाके में कुछ अपराधी एकत्रित होकर बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं।
सूचना के बाद गठित विशेष पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही अपराधी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन सभी सातों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान और आपराधिक इतिहास
पुलिस ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान इस प्रकार है:
- विकास कुमार उर्फ मिथुन लोहरा (बारीडीह, सदर थाना क्षेत्र)
- सुधीर लोहरा
- उपेंद्र ठाकुर
- सोनू पासवान (बरवाडीह)
- रोशन कुमार (वैशाली, बिहार)
- प्रभात कुमार (पलामू)
- मुकेश यादव
पुलिस के अनुसार, इन अपराधियों का आपराधिक इतिहास बेहद गंभीर है। ये न केवल झारखंड बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी सक्रिय अपराधी नेटवर्क से जुड़े रहे हैं। इनके खिलाफ कई थानों में अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज हैं।
राहुल दुबे के इशारे पर की जा रही थी बड़ी साजिश
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि वे कुख्यात अपराधी राहुल दुबे के निर्देश पर योजना बना रहे थे।
इनका मकसद कोलियरी क्षेत्र में हिंसक वारदात और बड़ी घटना को अंजाम देना था। पुलिस ने बताया कि हाल ही में कोलियरी इलाके में हुई आगजनी और फायरिंग की घटनाओं के पीछे भी यही गिरोह शामिल रहा है।
बरामद हथियार और आपत्तिजनक सामान
पुलिस ने अपराधियों के पास से:
- दो पिस्तौल
- 12 जिंदा कारतूस
- कई आपत्तिजनक सामान
बरामद किए हैं। अधिकारियों के अनुसार, गिरोह आगामी दिनों में बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
लातेहार पुलिस की विशेष टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में कई थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से भाग लिया। शामिल अधिकारियों में:
- बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी
- सर्किल इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ
- चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह
- बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार
- बारियातू थाना प्रभारी रंजन पासवान
- बालूमाथ थाना एसआई अमित कुमार रविदास
साथ ही विभिन्न थानों से आए सशस्त्र बल के जवानों ने भी अभियान में अहम योगदान दिया।