धनबाद: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी आईएसएम) धनबाद के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के उरी में उप-मंडल पदाधिकारी (SDM) पद पर कार्यरत शुभांकर प्रत्यूष पाठक को उत्कृष्ट एवं प्रेरक सेवाओं के लिए Northern Command Commendation Card से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर नॉर्दर्न आर्मी कमांडर द्वारा उन्हें कमेंडेशन मेडल भी प्रदान किया गया।
IIT (ISM) धनबाद के पूर्व छात्र की उपलब्धि
शुभांकर प्रत्यूष पाठक ने वर्ष 2020 में IIT (ISM) धनबाद से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया था। इसके बाद उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2021 में ऑल इंडिया रैंक 11 हासिल की। देश की सबसे कठिन परीक्षा में मिली इस सफलता ने उन्हें युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना दिया।
पूर्वी चंपारण से राष्ट्रीय स्तर तक का सफर
बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के एक छोटे से गांव में जन्मे शुभांकर को बचपन से ही सामाजिक सेवा की प्रेरणा मिली। उनके पिता, वरिष्ठ IAS अधिकारी राजेश पाठक के मार्गदर्शन ने उन्हें प्रशासनिक सेवा की ओर अग्रसर किया। इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने कुछ समय तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्य किया, लेकिन फरवरी 2021 में नौकरी छोड़कर UPSC की तैयारी में लग गए।
अनुशासित तैयारी और सफलता का सूत्र
शुभांकर ने अपनी सफलता का श्रेय विषय की गहरी समझ, अनुशासित दिनचर्या और इंटरव्यू में आत्मविश्वास को दिया। गणित को वैकल्पिक विषय के रूप में चुनकर उन्होंने अपनी रणनीति पर कार्य किया। उनका मानना है कि निरंतर अध्ययन और स्पष्ट लक्ष्य से ही सफलता संभव है।
IIT (ISM) धनबाद और युवाओं के लिए प्रेरणा
IIT (ISM) धनबाद हमेशा से ऐसे छात्रों को तैयार करता रहा है, जो न केवल इंजीनियरिंग और रिसर्च में बल्कि प्रशासनिक सेवाओं में भी उत्कृष्ट योगदान देते हैं। शुभांकर प्रत्यूष पाठक की उपलब्धि इस परंपरा का एक और उदाहरण है। आज उनका सम्मान न केवल संस्थान बल्कि देशभर के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
इसे भी पढ़ें
Ranchi News: रांची के सरकारी स्कूलों में नई परीक्षा व्यवस्था लागू, हर महीने होगी जांच
