RANCHI (JHARKHAND): झारखंड पुलिस मुख्यालय के सभागार में सोमवार को एक विशेष समारोह आयोजित किया गया, जिसमें राज्य के नव-प्रोन्नत पुलिस निरीक्षकों को उपाधीक्षक (DSP) के पद पर पदोन्नति मिलने के उपलक्ष्य में बैच पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर झारखंड पुलिस के महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता ने स्वयं बैच लगाकर अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
DGP अनुराग गुप्ता ने नव-प्रोन्नत DSP को बैच पहनाकर किया सम्मानित
गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत कुल 64 अधिकारियों को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है। इन अधिकारियों में पुलिस निरीक्षक, परिचारी प्रवर एवं समकक्ष कोटि के अधिकारी शामिल हैं।
समारोह में 23 नव-प्रोन्नत अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख नाम कुमुद सिन्हा, ज्योत्सना, अजय कुमार, इजाजुल हसन सिद्दीकी, सुशील कुमार, अजय कुमार साहू और राजकपूर शामिल हैं। सभी को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बैच पहनाया और उत्कृष्ट सेवा के लिए शुभकामनाएं दीं।
Ranchi Police Promotion Ceremony में शामिल हुए वरिष्ठ अधिकारी
इस महत्वपूर्ण आयोजन में कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे। इनमें अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) प्रिया दुबे, पुलिस महानिरीक्षक (IG) ए. विजयालक्ष्मी, डॉ. माईकलराज एस, नरेंद्र कुमार सिंह और सुदर्शन प्रसाद मंडल के नाम उल्लेखनीय हैं। सभी ने नव-प्रोन्नत अधिकारियों को बधाई देते हुए उनके कर्तव्यों के निर्वहन में सफलता की कामना की।
यह प्रमोशन राज्य पुलिस बल में नेतृत्व की मजबूती और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पदोन्नत किए गए अधिकारियों से पुलिस प्रशासन को बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने में योगदान की उम्मीद है।
प्रमोशन समारोह के माध्यम से झारखंड पुलिस ने यह संदेश दिया कि सेवा, समर्पण और अनुशासन के बल पर करियर में प्रगति संभव है। इससे विभाग के अन्य कर्मियों में भी प्रेरणा और उत्साह का संचार होगा।
इसे भी पढ़ें
Ranchi News: लगातार बारिश में ढहा मकान, रांची के सोनाहातू में 12 वर्षीय बालक की मौत