गोड्डा: झारखंड पुलिस ने गोड्डा जिले में ब्राउन शुगर की अवैध खरीद-फरोख्त के मामले में छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान कुल 150.3 ग्राम ब्राउन शुगर, तीन डिजिटल तौल मशीन और चार मोबाइल फोन जब्त किए गए।
नशा तस्करी के आरोपियों की पहचान
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों की पहचान निम्नानुसार की है:
- प्रीतम कुमार आर्या उर्फ प्रीतम सोलर
- चंदन कुमार यादव
- मो कैफ
- सुकरा अंसारी
- नौशाद आलम
- मुन्ना अंसारी उर्फ मसरूल अहमद
नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली ने बताया कि इनमें से चार आरोपितों के खिलाफ पहले भी अपराधिक मामले दर्ज हैं।
गोड्डा पुलिस की कार्रवाई और छापेमारी
गोड्डा एसपी मुकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कुरमन के पास नया बन रहे बाईपास रोड के ओवरब्रिज के नीचे कुछ लोग ब्राउन शुगर का सेवन और अवैध बिक्री कर रहे हैं।
सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अंचल अधिकारी हलधर सैठी के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने घटना स्थल पर छापेमारी कर छह तस्करों को दबोच लिया।
बरामद सामग्री और सबूत
गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने जब्त की:
- 150.3 ग्राम ब्राउन शुगर
- तीन डिजिटल तौल मशीन
- चार मोबाइल फोन (विभिन्न कंपनियों के)
यह कार्रवाई जिले में नशे की तस्करी और अवैध बिक्री को रोकने की दिशा में पुलिस की सक्रियता को दर्शाती है।