Ranchi News : झारखंड वन विभाग ने जब्त वाहनों की नीलामी (Forest Department Auction) की घोषणा की है। विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, यह मेगा ऑक्शन 29 अगस्त को दोपहर 2 बजे कोडरमा वन प्रमंडल कार्यालय में होगा। इस नीलामी में जेसीबी मशीन, ट्रक, ट्रैक्टर, कमांडर जीप से लेकर बाइक और पिकअप वैन तक कुल 55 वाहन बोली लगाने के लिए उपलब्ध होंगे।
नीलामी में शामिल होंगे 55 वाहन
वन विभाग (Van Vibhag) ने बताया कि इस मेगा ऑक्शन में विभिन्न श्रेणियों के वाहन नीलामी के लिए रखे जाएंगे। इसमें 407 ट्रक, टाटा 709, टाटा एलपी, 10 और 12 चक्का ट्रक, टेम्पो, बोलेरो पिकअप, टाटा मैजिक, महिंद्रा ट्रैक्टर, एचएमटी ट्रैक्टर, जेसीबी मशीन, कंप्रेसर मशीन और कई मोटरसाइकिलें शामिल हैं।
बाइक कैटेगरी में बजाज CT 100, हीरो आई-स्मार्ट, स्प्लेंडर प्लस, CD डीलक्स और पुरानी होंडा साइन जैसी मोटरसाइकिलें भी नीलामी का हिस्सा होंगी।
नीलामी की शर्तें
वन विभाग (Forest Department) ने स्पष्ट किया है कि नीलामी में भाग लेने के लिए कुछ शर्तें अनिवार्य होंगी :
- प्रतिभागी व्यक्ति, फर्म या प्रतिष्ठान का GST रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।
- नीलामी में शामिल होने के लिए 10,000 रुपये नकद या बैंक ड्राफ्ट के रूप में अग्रिम राशि जमा करनी होगी।
- सफल बोलीदाता को वाहन वहीं से अपने खर्च पर ले जाना होगा, जहां वह खड़ा है।
- सफल बोलीदाता की अग्रिम राशि वाहन के क्रय मूल्य में समायोजित की जाएगी।
- असफल प्रतिभागियों को अग्रिम राशि शीघ्र लौटा दी जाएगी।
- वाहन की खरीद के बाद रजिस्ट्रेशन और अन्य कानूनी कार्रवाई की जिम्मेदारी क्रेता की होगी।
अवकाश पर अगले दिन होगी नीलामी
जारी आदेश में कहा गया है कि अगर नीलामी वाले दिन अवकाश या बंदी घोषित होती है, तो नीलामी अगले कार्य दिवस को आयोजित की जाएगी।
आकर्षण का केंद्र होंगे बड़े वाहन
जानकारों के मुताबिक, इस बार की नीलामी में जेसीबी मशीन और भारी वाहनों पर बोली लगाने वालों की सबसे ज्यादा नजर होगी। वहीं, कम बजट वाले खरीदारों के लिए बाइक और पिकअप वैन आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें