रांची: झारखंड के पांच दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी (Jharkhand Divyang Cricket Players) इंडियन पारा क्रिकेट प्रीमियर लीग कप 2025 (Indian Para Cricket Premier League 2025) में भाग लेने के लिए कोयंबटूर, तमिलनाडु रवाना हुए। रांची रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों को दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन की ओर से फूल-मालाओं और उपहारों के साथ सम्मानित कर विदाई दी गई। इस अवसर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सामाजिक संगठनों और गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही।
चयनित खिलाड़ियों की सूची
झारखंड से चयनित पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं –
- जामताड़ा के मदसर खान
- रामगढ़ के दीपक कुमार यादव
- बोकारो के राजेश कुमार
- बोकारो के साजिद अंसारी
- हजारीबाग के जतिन कुमार
फाउंडेशन की ओर से खिलाड़ियों के लिए दिव्यांग पास भी बनवाया गया, ताकि यात्रा और प्रतियोगिता के दौरान उन्हें सुविधा मिल सके।
विदाई समारोह में सामाजिक संगठनों की मौजूदगी
विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लहू बोलेगा संगठन के नदीम खान उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के खिलाड़ियों का इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयन होना पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
विशिष्ट अतिथियों में युवा समाजसेवी समंद्र लाल उर्फ युवराज, विशेष शिक्षक पावेल कुमार, मोहम्मद साजिद, सरफराज, रंजीत कुमार, इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास, साजिद उमर, मोहम्मद नवाब, इक़बाल खान, सबरे आलम, अदनान शमीम और साजिद अनवर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
प्रतियोगिता का आयोजन तमिलनाडु में
इंडियन पारा क्रिकेट प्रीमियर लीग कप 2025 का आयोजन 5 से 7 सितंबर तक तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित 22 यार्ड सर्णपति मैदान में किया जाएगा। देशभर से चयनित दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।