रांची: कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas 2025) के अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर संदेश साझा करते हुए देश की संप्रभुता और एकता की रक्षा में बलिदान देने वाले वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
कारगिल विजय दिवस 2025: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संदेश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संदेश में लिखा, “कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों और उनके परिवारजनों को मैं नमन करता हूं। कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं जोहार।”
उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान ने पूरे देश को गौरवान्वित किया और आज का दिन हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक है।
बाबूलाल मरांडी ने वीर शहीदों को किया नमन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी एक्स (X) पर लिखा, “देश के जांबाज सैनिकों की वीरता, शौर्य और बलिदान के प्रतीक कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों के प्रति देश सदैव कृतज्ञ रहेगा।”
मरांडी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस उन सैनिकों की अदम्य साहस की गाथा है, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा की।
कारगिल विजय दिवस: झारखंड के नेताओं ने याद किया शौर्य और बलिदान
कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को हर वर्ष मनाया जाता है, जब 1999 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा कब्जाए गए कारगिल की चोटियों को मुक्त कराया था। इस युद्ध में देश के सैकड़ों वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी।
झारखंड के कई जवानों ने भी कारगिल युद्ध में वीरता का परिचय दिया था। इस अवसर पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
कारगिल विजय दिवस पर देशभर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम
कारगिल विजय दिवस 2025 के मौके पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शहीद स्मारकों पर पुष्पांजलि अर्पित की जा रही है और सेना के पराक्रम को याद किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई केंद्रीय नेताओं ने भी अपने संदेश जारी कर शहीदों को नमन किया।
कारगिल विजय दिवस 2025: राष्ट्रभक्ति का प्रतीक दिवस
कारगिल विजय दिवस न केवल भारतीय सेना के अदम्य साहस का प्रतीक है, बल्कि यह युवाओं को देश सेवा की प्रेरणा भी देता है। इस अवसर पर झारखंड समेत पूरे देश में देशभक्ति से जुड़े विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड और श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
