रांची: झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का तीसरा दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायकों ने जोरदार नारेबाजी की और “वोट चोर गद्दी छोड़ो” के नारे लगाए। हंगामे के चलते कार्यवाही महज तीन मिनट ही चल पाई और स्पीकर ने सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
विधानसभा मॉनसून सत्र में हंगामा शुरू होते ही बढ़ा तनाव
सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने सरकार पर हमलावर रुख अपनाया। विधायक प्रदीप यादव ने एसआईआर वापस लेने की मांग उठाई, जिसके बाद विपक्षी सदस्य वेल में उतर आए। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
नारेबाजी और पोस्टर फाड़ने से बढ़ा हंगामा
हंगामे के बीच विपक्षी विधायकों ने वेल में पोस्टर भी फाड़ दिया। स्पीकर ने कई बार सदन को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन माहौल शांत नहीं हो पाया। स्थिति बिगड़ते देख स्पीकर को कार्यवाही स्थगित करने का निर्णय लेना पड़ा।
झारखंड विस मॉनसून सत्र में विपक्ष का रुख
विपक्ष लगातार सरकार पर आरोप लगा रहा है और विभिन्न मुद्दों को लेकर सदन में आक्रामक नजर आ रहा है। वहीं सत्ता पक्ष भी अपनी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश में है। सत्र के आगे बढ़ने के साथ ही टकराव और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।
तीन मिनट चली कार्यवाही, फिर स्थगित
हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही महज तीन मिनट तक ही चल सकी। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी। यह स्थिति बताती है कि झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र अभी और गर्माने वाला है।