Ranchi News: झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत बुधवार को हुई। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4296 करोड़ 62 लाख रुपये का प्रथम अनुपूरक बजट सदन में प्रस्तुत किया। सदन की कार्यवाही शोक प्रस्ताव से शुरू हुई और इसके बाद बजट पर चर्चा की प्रक्रिया आगे बढ़ी।
झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र की कार्यवाही
सत्र की शुरुआत शोक संदेश के साथ हुई। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री गुरुजी शिबू सोरेन, राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया। सदस्यों ने मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि कटौती प्रस्ताव पर चर्चा दोपहर दो बजे तक जारी रहेगी।
झारखंड का प्रथम अनुपूरक बजट 2025-26
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर द्वारा पेश किए गए अनुपूरक बजट में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त धन आवंटन का प्रावधान किया गया है। इसमें विकास योजनाएं, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और अधोसंरचना से जुड़े खर्चों पर विशेष ध्यान दिया गया है।
अनुपूरक बजट पर चर्चा
विधानसभा में अनुपूरक बजट को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बहस की संभावना है। विपक्षी दलों ने संकेत दिया है कि वे राजकोषीय अनुशासन, योजनाओं के क्रियान्वयन और खर्च की पारदर्शिता जैसे मुद्दों पर सरकार से सवाल पूछेंगे।
सत्तापक्ष का कहना है कि यह बजट राज्य के विकास और जनता की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
मॉनसून सत्र में विधायी कार्य
पूरक बजट के अलावा, इस मॉनसून सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर भी चर्चा होगी। विधानसभा सचिवालय के अनुसार, विभिन्न विभागों से जुड़े विधेयक सदन की कार्यवाही का हिस्सा बनेंगे।
इसे भी पढ़ें
Jharkhand News: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष का सम्मान, मुख्यमंत्री ने किया अभिनंदन