दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और झारखंड ATS की संयुक्त कार्रवाई
रांची: रांची पुलिस, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस (ATS Jharkhand) की संयुक्त टीम ने बुधवार की सुबह इस्लामनगर, लोअर बाजार थाना क्षेत्र से आईएसआईएस से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान असहर दानिश के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, टीम ने कार्रवाई के दौरान तबरक लॉज में छापेमारी कर संदिग्ध को पकड़ा। इसके साथ ही, पलामू जिले से भी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
पकड़े गए आतंकी असहर दानिश का बैकग्राउंड
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार असहर दानिश मूल रूप से बोकारो जिले के पेटरवार का निवासी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी। उसके खिलाफ दिल्ली में आतंकी गतिविधियों से जुड़ा एक मामला दर्ज था। इसी आधार पर उसे ट्रेस कर गिरफ्तारी की गई।
पूछताछ से खंगाले जा रहे नेटवर्क के लिंक
असहर दानिश से झारखंड एटीएस और दिल्ली पुलिस की टीमें लगातार पूछताछ कर रही हैं। अधिकारियों का मानना है कि पूछताछ से उसके नेटवर्क, संपर्क सूत्र और आतंकी गतिविधियों के बारे में अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।
पलामू से हिरासत में लिए गए व्यक्ति से भी पूछताछ जारी है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या दोनों के बीच कोई सीधा संबंध है और वे किस स्तर तक आईएसआईएस से जुड़े हैं।
रांची और झारखंड में सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता
इस गिरफ्तारी के बाद रांची समेत पूरे झारखंड में सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ा दी गई है।
- पुलिस और एटीएस ने संवेदनशील इलाकों पर नजर रखनी शुरू कर दी है।
- विभिन्न लॉज और होटलों में ठहरने वाले संदिग्ध लोगों की तलाशी और सत्यापन तेज कर दिया गया है।
- खुफिया एजेंसियों को भी संभावित नेटवर्क और डिजिटल ट्रैकिंग की जिम्मेदारी दी गई है।