धनबाद: शहर की पुरानी और गंभीर समस्या ट्रैफिक जाम से राहत के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। बुधवार को धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अखिलेश मिश्रा ने गया पुल चौड़ीकरण प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान मंडल इंजीनियरिंग, सिग्नल और निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कार्य की प्रगति, तकनीकी पहलुओं और निर्माण की गुणवत्ता का विस्तृत मूल्यांकन किया।
गया पुल चौड़ीकरण प्रोजेक्ट से सुधरेगा शहर का यातायात
धनबाद रेलवे मंडल की यह परियोजना शहर के सबसे व्यस्त रूट — बैंक मोड़ से रांगाटांड तक — को जाम से मुक्त कराने की दिशा में अहम मानी जा रही है। निरीक्षण के दौरान डीआरएम मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि “गया पुल चौड़ीकरण कार्य को तय समय-सीमा में पूरा करना अनिवार्य है।” उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल रेलवे बल्कि आम जनता के लिए भी अत्यंत उपयोगी साबित होगी।
30 करोड़ की लागत से बदलेगा गया पुल का स्वरूप
सूत्रों के अनुसार, करीब 30 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से गया पुल का विस्तार और मजबूतीकरण किया जा रहा है। इस परियोजना में पुल की चौड़ाई बढ़ाने के साथ-साथ नए अंडरपास (Subway) का निर्माण भी प्रस्तावित है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस अंडरपास की चौड़ाई 12.5 मीटर और लंबाई 40 मीटर होगी। इसके पूरा हो जाने के बाद भारी वाहनों और स्थानीय यातायात दोनों के लिए निर्बाध आवागमन सुनिश्चित किया जा सकेगा।
नया अंडरपास बना सकता है शहर की जीवनरेखा
प्रस्तावित अंडरपास का निर्माण धनबाद शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक प्रबंधन को सुचारू बनाएगा। इससे रांगाटांड से बैंक मोड़ तक के मार्ग पर रोजाना लगने वाला जाम काफी हद तक समाप्त होने की संभावना है।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि अंडरपास बनने के बाद आम यात्रियों को 10-15 मिनट की यात्रा में लगने वाला समय आधा हो जाएगा। यह परियोजना धनबाद स्मार्ट सिटी ट्रैफिक प्लान का भी हिस्सा मानी जा रही है।
डीआरएम ने दिए तेज गति से निर्माण के निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीआरएम अखिलेश मिश्रा ने कहा कि गया पुल चौड़ीकरण प्रोजेक्ट को प्राथमिकता पर रखा गया है और निर्माण एजेंसी को तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
उन्होंने परियोजना स्थल पर मौजूद इंजीनियरों से सेफ्टी स्टैंडर्ड्स का पालन सुनिश्चित करने और स्थानीय नागरिकों को असुविधा से बचाने के लिए वैकल्पिक यातायात प्रबंधन लागू करने को कहा।
स्थानीय लोगों में प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह
धनबाद के स्थानीय निवासियों में इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। शहरवासियों का मानना है कि गया पुल चौड़ीकरण और अंडरपास बनने से शहर की यातायात व्यवस्था में क्रांतिकारी सुधार आएगा।
व्यापारी संगठनों ने भी रेलवे प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट धनबाद के व्यापारिक और आवागमन नेटवर्क दोनों को नई दिशा देगा।
जल्द पूरा होगा निर्माण कार्य
रेलवे विभाग के अनुसार, निर्माण कार्य की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और मौसम अनुकूल रहा तो परियोजना अगले कुछ महीनों में पूरी हो जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि परियोजना के तहत नया ड्रेनेज सिस्टम, सड़क चौड़ीकरण, और आधुनिक लाइटिंग व्यवस्था भी स्थापित की जाएगी, जिससे पुल के दोनों ओर रात के समय सुरक्षित आवागमन संभव होगा।
