रांची: रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र स्थित एकलव्य टावर में गुरुवार अहले सुबह चोरी की बड़ी वारदात हुई। चोरों ने चार फ्लैट्स (406, 502, 507 और 304) के ताले तोड़कर नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
10 लाख से अधिक के गहने और 5 लाख से ज्यादा की नकदी चोरी
सोसाइटी से मिली जानकारी के अनुसार, तीन फ्लैट्स से 10 लाख से अधिक के जेवरात और 5 लाख से ज्यादा नकदी चोरी कर ली गई है। जिन फ्लैट्स में चोरी हुई, उनके मालिक अलग-अलग शहरों में गए हुए थे, जिससे चोरों को आसानी से वारदात को अंजाम देने का मौका मिला।
एफआईआर के लिए फ्लैट मालिकों की प्रतीक्षा
घटना की सूचना सोसाइटी के सदस्यों ने पुलिस को दे दी है, लेकिन अभी तक आधिकारिक एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई है। फ्लैट मालिकों के लौटने के बाद मामला दर्ज कराया जाएगा।
सोसाइटी में सुरक्षा पर उठे सवाल
इस चोरी की वारदात के बाद सोसाइटी में सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। सोसाइटी के निवासियों ने सुरक्षा बढ़ाने और सीसीटीवी निगरानी को मजबूत करने की मांग की है।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।