रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने मंगलवार सुबह राजधानी रांची में एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी जमीन घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग जांच से जुड़ी कार्रवाई का हिस्सा बताई जा रही है। ईडी की टीम कडरू, सुखदेव नगर, कांके रोड और अन्य स्थानों पर पहुंची, जहां जमीन कारोबार और उससे संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।
कडरू और सुखदेव नगर इलाके में ईडी रेड
जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम सुबह-सुबह रांची के कडरू और सुखदेव नगर इलाकों में पहुंची। इन ठिकानों पर जमीन कारोबार से जुड़े लोगों के आवास और दफ्तरों में दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि ईडी को यहां जमीन सौदों और संदिग्ध ट्रांजैक्शंस से जुड़े अहम कागजात मिलने की संभावना है।
कांके रिसॉर्ट और रातू रोड पर भी छापेमारी
ईडी अधिकारियों ने रांची के कांके स्थित एक रिसॉर्ट और रातू रोड इलाके में भी कार्रवाई की। इन स्थानों पर जमीन घोटाले से जुड़ी फाइलों और रजिस्ट्री दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जांच एजेंसी ने पिछले साल भी कांके अंचल क्षेत्र में विवादित जमीन का सत्यापन किया था। उस समय टीम ने चामा मौजा की सीएनटी एवं सरकारी जमीन से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले थे।
जमीन घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच
सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय की यह रेड जमीन घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच का हिस्सा है। बीते महीनों में ईडी ने कई बार रांची और झारखंड के अलग-अलग जिलों में छापेमारी की है, जहां जमीन कारोबार से जुड़ी अनियमितताओं और करोड़ों रुपये के संदिग्ध लेन-देन की जानकारी सामने आई थी।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
छापेमारी की खबर फैलते ही इलाके में हलचल बढ़ गई। स्थानीय लोग अपने-अपने मोहल्लों में ईडी की मौजूदगी को लेकर चर्चा करते देखे गए। कई लोग मौके पर जुटे और कार्रवाई को लेकर जानकारी लेने की कोशिश करते रहे। हालांकि ईडी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
