दादा सोबरा मांझी के शहादत दिवस में शिरकत
रांची: झामुमो ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, जिसमें पार्टी ने 34 सीटें हासिल कीं। इस सफलता के बाद हेमंत सोरेन चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 28 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा। लेकिन उससे पहले, हेमंत सोरेन अपने पैतृक गांव नेमरा में दादा सोबरा मांझी के शहादत दिवस में शामिल होंगे।
पारिवारिक और धार्मिक आयोजनों में भागीदारी
हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ नेमरा पहुंचेंगे। वे रांची से रजरप्पा स्थित मां छिन्नामस्तिका मंदिर में दर्शन कर, दोपहर बाद नेमरा जाएंगे। यहां वे शहादत समारोह और पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
नेताओं को दिया शपथ ग्रहण का आमंत्रण
झामुमो की जीत को इंडिया गठबंधन की बड़ी सफलता माना जा रहा है। हेमंत और कल्पना सोरेन ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अरविंद केजरीवाल समेत कई प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है।