28 नवंबर को झारखंड का शपथ ग्रहण समारोह
नई दिल्ली: झारखंड में 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने वाला है। यह कार्यक्रम राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा। अबुआ सरकार के इस समारोह में इंडिया गठबंधन के कई प्रमुख नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
पीएम मोदी को दिया न्योता
कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ 26 नवंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण दिया। हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री के साथ तस्वीरें साझा कीं और लिखा,
“आज दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें 28 नवंबर को अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया।”
इसे भी पढ़ें
हेमंत सोरेन ने संविधान दिवस पर दी शुभकामनाएं, कहा- संविधान हमारा आधार है