Ranchi : दिल्ली में अत्यधिक वायु प्रदूषण, घना कोहरा और स्मॉग के कारण रांची से दिल्ली जाने वाली कई उड़ानें रद्द कर दी गईं. इसी वजह से झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड मेडिकल समिट में शामिल नहीं हो सके.
107 देशों के स्वास्थ्य मंत्री और विशेषज्ञ हो रहे शामिल
दिल्ली में आयोजित इस वर्ल्ड मेडिकल समिट में 107 देशों के स्वास्थ्य मंत्री, वरिष्ठ डॉक्टर, मेडिकल विशेषज्ञ और वैश्विक स्वास्थ्य नीति से जुड़े एक्सपर्ट भाग ले रहे हैं. सम्मेलन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री समेत सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की भी भागीदारी प्रस्तावित है. डॉ. इरफान अंसारी भी इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने वाले थे, लेकिन खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई.
बढ़ते वायु प्रदूषण पर मंत्री ने जताई गंभीर चिंता
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने दिल्ली सहित देश के प्रमुख महानगरों में बढ़ते वायु प्रदूषण पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने प्रधानमंत्री से प्रदूषण नियंत्रण के लिए अत्याधुनिक हाई-टेक मशीनें और नई तकनीकों को तुरंत लागू करने की मांग की. मंत्री ने कहा कि हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि मरीजों की जान पर सीधा खतरा बन गया है.
उन्होंने कहा कि प्रदूषण के कारण एयर एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच पा रही हैं. मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जाना मुश्किल हो गया है और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं.
हर पल की देरी बन सकती है जानलेवा
डॉ. अंसारी ने कहा कि वायु प्रदूषण और खराब मौसम के चलते कई फ्लाइटें रद्द हो रही हैं, जबकि कुछ उड़ानें भारी देरी से संचालित की जा रही हैं. इससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बढ़ते प्रदूषण को सिर्फ पर्यावरणीय संकट नहीं, बल्कि गंभीर स्वास्थ्य और प्रशासनिक संकट बताया.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब देश को भाषण नहीं, बल्कि ठोस, हाई-टेक और प्रभावी समाधान की जरूरत है. केवल योजनाओं के नाम बदलने से स्थिति नहीं सुधरेगी, बल्कि नई और कारगर नीतियों को जमीन पर उतारना जरूरी है. उन्होंने चेतावनी दी कि अब और देरी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि हर पल की देरी किसी इंसान की जान पर भारी पड़ सकती है.
