Ranchi : झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने स्वास्थ्य मंत्री पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाए जाने से पीड़ित मासूम बच्चे आज भी मानसिक और सामाजिक प्रताड़ना झेलने को मजबूर हैं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री उनकी सुध लेना भूल गए हैं.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एक ओर स्वास्थ्य मंत्री हिजाब या नकाब देखकर नौकरी देने जैसी घोषणाएं करते हैं, वहीं दूसरी ओर उनके ही विभाग की गंभीर लापरवाही से जीवन-मरण के संकट में फंसे बच्चों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने इसे संवेदनहीनता की पराकाष्ठा बताया.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिन बच्चों को संरक्षण, इलाज और सम्मान मिलना चाहिए था, वे आज तिरस्कार, उपेक्षा और अमानवीय व्यवहार का सामना कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारियों का नैतिक पतन इस हद तक हो चुका है कि वे केवल मुख्यमंत्री के आदेशों पर ही सक्रिय होते हैं, बाकी समय लूट-खसोट और निजी स्वार्थ में व्यस्त रहते हैं.
बाबूलाल मरांडी ने चाईबासा के उपायुक्त से पूरे मामले पर तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पीड़ित बच्चों को तुरंत चिकित्सा सहायता, सामाजिक सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित किया जाना चाहिए, ताकि उन्हें दोहरी पीड़ा न झेलनी पड़े.
