हजारीबाग (झारखंड): हजारीबाग के महावीर स्थान स्थित श्री ज्वेलर्स शोरूम में हुई सनसनीखेज फायरिंग कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस हमले में शामिल उत्तम यादव गिरोह के कुल 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों की हथियारों के साथ सरेआम परेड कराई गई, जिससे शहर में सुरक्षा को लेकर विश्वास का माहौल बना है।
Hazaribagh Firing News: क्या था श्री ज्वेलर्स फायरिंग कांड?
22 जून को दिनदहाड़े दो नकाबपोश अपराधियों ने श्री ज्वेलर्स शोरूम में घुसकर करीब 7 से 8 राउंड फायरिंग की थी। घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर उत्तम यादव नामक युवक ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले के विरोध में शहर के तमाम स्वर्ण व्यवसायियों ने दुकानें बंद रखीं और पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी।
हजारीबाग पुलिस को गुप्त सूचना, SIT टीम का गठन
जिला पुलिस को जानकारी मिली कि उत्तम यादव गिरोह के सदस्य भारी हथियारों के साथ एक बड़ी वारदात की तैयारी में हैं। इसके बाद पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया और कार्मेल स्कूल मोड़ के पास चेकिंग अभियान चलाया गया।
Uttam Yadav Gang Arrested: छापेमारी में हथियारों समेत आरोपी दबोचे गए
जांच के दौरान जब पुलिस टीम ने दो संदिग्ध वाहनों — एक काली पल्सर बाइक और एक ग्रैंड विटारा SUV — को रोकने की कोशिश की, तो वे भागने लगे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बाइक पर सवार दो और SUV में बैठे पांच अपराधियों को मौके पर ही पकड़ लिया। इसके बाद दो अन्य आरोपियों को रांची के करमटोली से गिरफ्तार किया गया।
Hazaribagh Crime: फायरिंग का मुख्य आरोपी ‘साइको टाइगर’ भी चढ़ा हत्थे
गिरफ्तार अपराधियों में शक्ति गिरी उर्फ साइको टाइगर शामिल है, जिसने श्री ज्वेलर्स पर फायरिंग की थी। इनके पास से 9mm और 7.65mm पिस्टल, कई जिंदा कारतूस, मोबाइल, गमछा, एक ग्रैंड विटारा कार और एक पल्सर बाइक बरामद हुई है।
गिरफ्तार अपराधियों की सूची:
- शक्ति गिरी उर्फ साइको टाइगर (24), पत्थलगड़ा, चतरा
- मनीष यादव (20), बेलवाड़ी, चतरा
- मुकेश कुमार सोनी (22), बाजार टंड, चतरा
- राहुल कुमार वर्मा (21), इचाक गिद्धौर, चतरा
- शुभम अग्रवाल (19), केसरी चौक, चतरा
- गोलू कुमार (21), इचाक गिद्धौर, चतरा
- रवि रोशन (23), सतरा, चतरा
- नीतीश कुमार, बरकट्ठा, हजारीबाग
- बादल कुमार सिंह, सोहर, चौपारण, हजारीबाग
इन सभी की उम्र 25 वर्ष से कम है, जो इस गिरोह की योजनाबद्ध, संगठित और प्रशिक्षित गतिविधियों को दर्शाता है।
श्री ज्वेलर्स फायरिंग में पुलिस की खुली कार्रवाई
गिरफ्तारी के बाद सभी अपराधियों को समाहरणालय से जिला परिषद चौक तक हथियारों के साथ सरेआम परेड कराई गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने स्पष्ट रूप से कहा,
“हजारीबाग में अपराध और गैंगवार की मानसिकता को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
Hazaribagh Crime Control: अंतरराज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़
यह मामला सिर्फ स्थानीय नहीं, बल्कि एक अंतरराज्यीय संगठित साइबर एवं अपराध गिरोह का हिस्सा था। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह कई जिलों में समान वारदातों को अंजाम देने की फिराक में था।