हजारीबाग : झारखंड में उग्रवादियों ने एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों को चुनौती देते हुए बड़ी घटना को अंजाम दिया है। हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र स्थित सीसीएल (Central Coalfields Limited) की तापीन नॉर्थ परियोजना पर देर रात नक्सलियों ने धावा बोला और आउटसोर्सिंग कंपनी आरकेएस (RKS) की छह गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
देर रात नक्सलियों का हमला, वाहनों में लगाई आग
जानकारी के अनुसार, घटना रात 12 बजे से 1 बजे के बीच हुई। हथियारबंद उग्रवादियों ने परियोजना स्थल पर मौजूद पोकलेन, डंपर और अन्य वाहन रोक लिए। इसके बाद उनमें भरा डीजल और पेट्रोल खाली कराया गया और गाड़ियों में आग लगा दी गई। अचानक हुए हमले से पूरे इलाके में दहशत फैल गई और आसमान में आग की लपटें व धुएं का गुबार छा गया।
कर्मचारियों से मारपीट और धमकी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नक्सलियों ने घटना के दौरान ड्यूटी पर तैनात ऑपरेटरों और मजदूरों से मारपीट की। कर्मचारियों को यह चेतावनी दी गई कि यदि कंपनी ने काम बंद नहीं किया तो अगली बार और भी गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। हमले के बाद मौके पर उग्रवादी संगठन से जुड़े पोस्टर भी बरामद किए गए हैं।
आरकेएस कंपनी पर था सीधा निशाना
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह हमला साफ तौर पर आउटसोर्सिंग कंपनी आरकेएस को निशाना बनाकर किया गया है। कंपनी पिछले चार वर्षों से तापीन नॉर्थ परियोजना में कोयला खनन का कार्य कर रही है। इससे पहले भी नक्सली संगठन समय-समय पर इस कंपनी को धमकी दे चुके हैं।
पुलिस और सुरक्षा बलों ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही चरही थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। घटनास्थल से TPC (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) संगठन के नाम से जारी पोस्टर जब्त किए गए हैं। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा बल इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों की तलाश जारी है और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें
Ranchi News: रांची में नकली शराब रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार