हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र में देर रात एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने बाजार क्षेत्र में स्थित ज्योति ज्वेलर्स (Jewellery Shop) में धावा बोलते हुए करीब 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ली। पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे (CCTV Footage) में कैद हो गई है।
योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी गई चोरी
जानकारी के अनुसार, चोर देर रात दुकान का शटर और ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद उन्होंने दुकान में रखे हाई सिक्योरिटी लॉकर (High Security Locker) को तोड़ा और उसमें रखे गहने व नकदी लेकर फरार हो गए। वारदात के दौरान चोरों ने CCTV को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे और घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
दुकान मालिक ने दी जानकारी
दुकान के मालिक संजय सोनी ने बताया कि सोमवार रात वह हमेशा की तरह करीब 8 बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे। मंगलवार सुबह उन्हें मकान मालिक से चोरी की सूचना मिली। जब वे दुकान पहुंचे तो शटर का ताला टूटा हुआ था और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही बरकट्ठा थाना पुलिस (Barkatta Police) मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है और चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है। इस वारदात ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
इलाके में फैली दहशत
स्थानीय लोगों ने कहा कि बाजार क्षेत्र में स्थित ज्वेलरी शॉप से इस तरह की बड़ी चोरी ने लोगों को चिंतित कर दिया है। व्यापारियों ने पुलिस से बाजार क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें
Chaibasa News: चाईबासा में बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर पिस्टल की नोंक पर लूट, CCTV में कैद हुई वारदात