Hazaribagh Illegal Liquor News : तिलैया NH पर कंटेनर से जब्त की गई भारी मात्रा में शराब
हजारीबाग (झारखंड) : झारखंड के हजारीबाग जिले में उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की एक बड़ी खेप जब्त की है। यह कार्रवाई बरही थाना क्षेत्र स्थित तिलैया नेशनल हाईवे (NH-33) पर की गई, जहां रांची से पटना ले जाई जा रही एक कंटेनर को रोककर जांच की गई। जांच के दौरान कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध शराब मिली, जिसे आम पार्सल की आड़ में भेजा जा रहा था।
पार्सल के नाम पर चल रही थी तस्करी
जब्त कंटेनर पर “SS Transport” और “डाक पार्सल” का लेबल लगा हुआ था, जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि यह सामान्य पार्सल ट्रांसपोर्ट वाहन है। तस्करों ने सतर्कता से गाड़ी की पहचान छुपाने की कोशिश की थी, लेकिन उत्पाद विभाग को पहले से मिले गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
चालक गिरफ्तार, शराब की खेप जब्त, जांच में जुटा विभाग
उत्पाद आयुक्त शिव प्रसाद साहू के नेतृत्व में चले इस ऑपरेशन में विभाग ने न सिर्फ कंटेनर को जब्त किया, बल्कि वाहन चालक को भी हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस अब इन अहम बिंदुओं पर जांच कर रही है:
- शराब कहां से लोड की गई थी?
- इसमें किन-किन लोगों की संलिप्तता है?
- क्या यह तस्करी किसी संगठित गिरोह से जुड़ी है?
तस्करी गिरोह पर लगेगा लगाम
इस जब्ती के बाद झारखंड में सक्रिय शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। उत्पाद विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से तस्करी पर रोक लगेगी और राज्य में अवैध कारोबार करने वालों पर सख्त संदेश जाएगा।
कानून के शिकंजे में शराब माफिया
उत्पाद विभाग ने बरामद शराब की मात्रा और ब्रांड की जांच शुरू कर दी है। साथ ही इस मामले में अन्य संभावित आरोपियों की पहचान की जा रही है। विभाग का मानना है कि शराब माफिया अब आधुनिक तरीकों से तस्करी कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ निगरानी कर रही हैं।
Ranchi Patna Route Smuggling : NH पर बढ़ी निगरानी
रांची से पटना जाने वाले हाईवे को तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जाने की सूचना के बाद विभाग ने इस मार्ग पर निगरानी और भी सख्त कर दी है। विशेष टीमों को चौकियों पर तैनात किया गया है और ट्रांसपोर्ट वाहनों की गहन जांच की जा रही है।