गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र (Bagodar Police Station Area) के संतरूपी के पास मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। एक कोयला लदा ट्रक (Coal Loaded Truck) चलते-चलते अचानक आग की चपेट में आ गया। हादसा रात लगभग 2 से 3 बजे के बीच हुआ। इस दौरान चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली।
कोयला लदे ट्रक में लगी आग से मची अफरातफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक बिहार की ओर जा रहा था। अचानक ट्रक से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं, जिससे मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना बगोदर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade Team) को दी।
पुलिस और दमकल विभाग ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही बगोदर पुलिस और दमकल विभाग (Fire Service) की टीम घटनास्थल पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।
बड़ा हादसा टला, चालक सुरक्षित
ट्रक में आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरा वाहन लपटों से घिर गया। लेकिन राहत की बात रही कि चालक ने समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली। इससे एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।
हादसे से इलाके में दहशत
इस घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल फैल गया। ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कोयला लदे ट्रकों (Coal Trucks) की तकनीकी जांच और सुरक्षा इंतजामों पर विशेष ध्यान दिया जाए।