Chatra: जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत राजधर रेलवे साइडिंग के पास कोयला परिवहन में लगे एक हाइवा पर गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस घटना की जिम्मेदारी राहुल सिंह गिरोह ने सोशल मीडिया पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ली है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में गिरोह ने दावा किया है कि कल्याणपुर चौक के पास राजधर रेलवे साइडिंग क्षेत्र में ट्रांसपोर्टिंग हाइवा पर की गई फायरिंग उसी की ओर से की गई है। गिरोह ने इस घटना के लिए मुन्ना अंसारी को जिम्मेदार ठहराया है।

प्रेस विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि पिपरवार के कोयलांचल क्षेत्र में विभिन्न रेलवे साइडिंग पर काम करने वाले लोगों के लिए यह “अंतिम चेतावनी” है। गिरोह ने धमकी भरे लहजे में कहा है कि पहले की तरह “मैनेज” करके काम किया जाए, अन्यथा अगली बार किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
घटना के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में आ गए हैं। पिपरवार थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फायरिंग की पुष्टि के साथ सोशल मीडिया पर जारी धमकी की भी पड़ताल की जा रही है। क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और कोयला परिवहन से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है।

