Dumka News | Jharkhand Road Accident | Truck Collision Near Behrabank Village
दुमका : झारखंड के दुमका जिले में रविवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए। इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेहराबंक गांव के पास हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह, ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत
मिली जानकारी के अनुसार, देवघर से लोहे की छड़ लेकर शिकारीपाड़ा के पत्ताबड़ी जा रहा एक मिनी ट्रक रविवार सुबह दुधनी होते हुए बेहराबंक गांव के पास पहुंचा। इस दौरान कोलकाता की ओर से आ रही एक अन्य ट्रक ने तेज रफ्तार में सामने से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और सवार लोग अंदर फंस गए।
चालक की मौत, मजदूर और दूसरा चालक घायल
हादसे में मिनी ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी पहचान देवघर निवासी के रूप में हुई है। वहीं, दुधनी के कुरवा गांव के चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी ओर, कोलकाता से दुमका की ओर आ रहा ट्रक का चालक शमशेर खान भी बुरी तरह घायल पाया गया। वह सारठ (देवघर) का रहने वाला बताया जा रहा है और मां काली ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर आ रहा था।
गैस कटर की मदद से निकाले गए फंसे हुए लोग
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। गैस कटर की मदद से फंसे हुए मजदूरों और चालकों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को दुमका मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया—ट्रक चालक नशे में था
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोलकाता की ओर से आ रहा ट्रक चालक नशे में था, जिसके कारण उसने सही दिशा में आ रहे मिनी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों ट्रकों से मलबा सड़क पर बिखर गया, जिससे यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा।
