धनबाद: गोविंदपुर क्षेत्र के आमाघटा स्थित पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में शुक्रवार को भीषण आग लगने की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। फैक्ट्री के कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया, जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश शुरू की।
आग की शुरुआत और नुकसान
मजदूरों के अनुसार, आग ट्रांसफार्मर में लगी थी, जिससे फैक्ट्री के अन्य हिस्सों में आग फैल गई। देखते ही देखते फैक्ट्री में रखा सामान जलने लगा। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर में लगी आग के कारण तेल में आग लग गई, जिससे आग को बुझाने में काफी दिक्कतें आईं।
दमकल की टीम की कोशिश
शुरुआत में एक दमकल गाड़ी से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन पूरी सफलता नहीं मिली। इसके बाद दूसरी दमकल गाड़ी मंगवाई गई। दोनों दमकल गाड़ियों की मदद से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक फैक्ट्री में भारी नुकसान हो चुका था।
बड़ी घटना से बचाव
दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई बड़ी घटना होने से बच गई। फिलहाल, इस घटना में हुए नुकसान का आकलन अभी तक नहीं किया जा सका है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।