Ranchi/Dhanbad : धनबाद पुलिस को प्रिंस खान गैंग के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गिरोह के शूटर दीपक वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने सरायकेला जिले में छापेमारी कर कुख्यात शूटर बमकर चौधरी को भी दबोच लिया. पुलिस दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी का आधिकारिक खुलासा आज कर सकती है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2024 में प्रिंस खान गिरोह ने शाहबुद्दीन नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. इस वारदात को अंजाम देने वाला शूटर बमकर चौधरी लंबे समय से फरार था. शुक्रवार को एसएसपी प्रभात कुमार को गुप्त सूचना मिलने के बाद बमकर को सरायकेला से पकड़ा गया.
इधर, धनबाद पुलिस पिछले दो दिनों से प्रिंस खान गिरोह के सक्रिय सदस्यों पर लगातार निगरानी कर रही थी. इसी दौरान शुक्रवार की रात ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस अब उनसे गिरोह की गतिविधियों और अन्य मामलों में पूछताछ कर सकती है.
