धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले के बस्ताकोला क्षेत्र में अवैध कोयला खनन के खिलाफ गुरुवार को बीसीसीएल (Bharat Coking Coal Limited) प्रबंधन ने सख्त कदम उठाया। चीन कोठी स्थित जोरिया नदी किनारे बंद पड़ी खदान में लंबे समय से चल रहे अवैध खनन पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में कोयला तस्करों के बीच हड़कंप मच गया।
बंद खदान पर बुलडोजर से ध्वस्तीकरण
बस्ताकोला की इस बंद खदान का इस्तेमाल कोयला तस्करों द्वारा अवैध खनन के लिए किया जा रहा था। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, खदान में अंधाधुंध तरीके से खनन किया जा रहा था, जिससे दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया था। बीसीसीएल की टीम ने बुलडोजर की मदद से खनन स्थल को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया, ताकि दोबारा यहां अवैध गतिविधि शुरू न हो सके।
बीसीसीएल और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान बीसीसीएल प्रबंधन के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सीआईएसएफ (CISF) और जिला पुलिस बल तैनात किए गए थे। सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी थी कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना की संभावना न रहे। प्रशासन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि बंद खदानों में अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लगातार निगरानी और सख्त कदम
बीसीसीएल अधिकारियों ने कहा कि बंद खदानों में अवैध खनन रोकने के लिए लगातार निगरानी की जाएगी। ऐसे स्थलों पर सुरक्षा बलों की तैनाती समय-समय पर की जाएगी, ताकि कोयला तस्करों को दोबारा सक्रिय होने का मौका न मिले। जिला प्रशासन ने भी इस कार्रवाई को ऊर्जा सुरक्षा और खदान सुरक्षा के लिहाज से अहम बताया।
क्षेत्र में फैली अफरा-तफरी
इस बड़ी कार्रवाई के बाद बस्ताकोला क्षेत्र और आसपास के इलाकों में कोयला तस्करों में अफरा-तफरी का माहौल है। स्थानीय लोग भी अवैध खनन से पैदा होने वाले खतरे को लेकर चिंतित थे। प्रशासनिक कदम को लेकर निवासियों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि अवैध खनन से दुर्घटनाओं और पर्यावरणीय नुकसान की संभावना बनी रहती थी।