धनबाद। जिले के बरोरा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक कोयला व्यवसायी के बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात और नगदी चोरी कर ली। घटना हरिणा बगान काली मंदिर के समीप स्थित व्यवसायी राजेंद्र सिंह उर्फ जिंदा सिंह के घर की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बंद घर को बनाया निशाना
जानकारी के अनुसार, राजेंद्र सिंह पूरे परिवार के साथ रांची गए हुए थे। इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और कीमती आभूषणों व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देख परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिवार धनबाद लौटा और तुरंत मामले की शिकायत पुलिस को दी।
चोरी गए सामान का आकलन जारी
कारोबारी के पुत्र रमित सिंह ने बताया कि घर से करीब 90 हजार रुपये नकद और लगभग 40 लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोरी हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक घर की महिलाएं वापस नहीं लौटतीं, तब तक चोरी गए आभूषणों की पूरी सूची और मूल्यांकन संभव नहीं है।
पुलिस की जांच तेज
सूचना मिलने पर बरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल की बारीकी से छानबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों की पहचान की जा सके। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।
क्षेत्र में दहशत का माहौल
दिनदहाड़े हुई इस बड़ी चोरी की घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से गश्ती बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने की मांग की है।
