धनबाद: जिले के सभी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में पढ़ाई कर रहे बीएड (B.Ed) और डीएलएड (D.El.Ed) प्रशिक्षुओं के लिए अब ई-विद्या वाहिनी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है। यह निर्णय डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में लिया गया।
ई-विद्या वाहिनी पर रजिस्ट्रेशन और बायोमीट्रिक उपस्थिति अनिवार्य
बैठक में डीसी ने स्पष्ट किया कि प्रशिक्षुओं का ई-विद्या वाहिनी (E-Vidya Vahini) पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण हर हाल में होना चाहिए। साथ ही, बायोमीट्रिक उपस्थिति (Biometric Attendance) से उनकी उपस्थिति दर्ज की जाएगी, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।
बीएड-डीएलएड प्रशिक्षुओं के अभ्यास पाठ के लिए आवंटन
सत्र 2024-26 के प्रशिक्षुओं का चार सप्ताह का अभ्यास पाठ (Practice Teaching) जल्द शुरू होने वाला है। इसके लिए विद्यालयों का आवंटन शिक्षक-छात्र अनुपात (Teacher-Student Ratio) और दूरी (Distance Factor) को ध्यान में रखकर किया जाएगा। डीसी ने निर्देश दिया कि स्कूल आवंटन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए।
बैठक में मौजूद रहे शिक्षा अधिकारी और प्राचार्य
बैठक में डीईओ अभिषेक झा, डीएसई आयुष कुमार और अल इकरा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गोविंदपुर के प्राचार्य मौजूद थे। इसके अलावा जिले के अन्य प्रमुख बीएड कॉलेजों और शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य भी बैठक में शामिल हुए, जिनमें –
- कुमार बीएड कॉलेज, बाघभारा
- रवि महतो स्मारक प्रशिक्षण महाविद्यालय, महुदा
- दामोदर वैली शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, निरसा
- आरएस शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, कतरासगढ़
- प्रजन्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, बलियापुर
- धनबाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, गोपालगंज
- एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय, धनबाद
- आरएसपी कॉलेज, बेलगड़िया
प्रशिक्षुओं के लिए अनिवार्य नियम
डीसी ने साफ किया कि बिना ई-विद्या वाहिनी पंजीकरण और बायोमीट्रिक उपस्थिति के प्रशिक्षुओं को अभ्यास पाठ में शामिल नहीं किया जाएगा। इससे पूरे जिले में शिक्षक प्रशिक्षण की गुणवत्ता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी।