Dhanbad : धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर नाराजगी जताई और सुधार के लिए कई अहम निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान यह निर्णय लिया गया कि तोपचांची में जल्द ही ट्रॉमा सेंटर खोला जाएगा, जिससे सड़क हादसों और आपातकालीन स्थिति में त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और प्रसव संख्या बढ़ाने पर जोर
बैठक में डीसी ने बताया कि बाघमारा, बलियापुर, गोविंदपुर, झरिया, निरसा, तोपचांची और टुंडी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों में संस्थागत प्रसव की संख्या बेहद कम है। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए सभी एमओआईसी (MOIC) को स्पष्ट निर्देश दिए कि ग्रामीणों को अस्पतालों में प्रसव के लिए प्रेरित करें और स्वास्थ्य केंद्रों की सुविधाओं में सुधार लाएं।
सभी सीएचसी में खुलेगी कैंटीन
डीसी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य गरीब और कमजोर तबके को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इसी क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के सभी आठ सीएचसी (CHC) में स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से कैंटीन खोली जाए, ताकि मरीजों और उनके परिजनों को पौष्टिक भोजन और आवश्यक सुविधाएं मिल सकें।
कुपोषण उपचार केंद्र (MTC) पर भी जोर
समीक्षा बैठक में कुपोषण उपचार केंद्र (MTC) की कार्यप्रणाली पर भी चर्चा हुई। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यहां आने वाले बच्चों और परिजनों को बेहतर और पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा स्थापित स्वास्थ्य केंद्रों का मुख्य उद्देश्य जन-जन तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है।
बैठक में मौजूद अधिकारी
इस समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. मंजू कुमारी, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, जिला अभियंता संजीव कुमार दास, वीबीडी सलाहकार रमेश कुमार सिंह सहित सभी प्रखंडों के एमओआईसी और सदर अस्पताल के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें
