देवघर : झारखंड में साइबर अपराध पर लगाम कसने की कोशिशों के बीच बड़ा मामला सामने आया है। देवघर जिले के मधुपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि को साइबर अपराधियों से साठगांठ के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने यह कार्रवाई तत्काल प्रभाव से की है।
साइबर अपराध और मधुपुर थानेदार पर आरोप
पुलिस सूत्रों के अनुसार, देवघर में साइबर अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इस बीच सूचना मिली कि मधुपुर थाना प्रभारी की गतिविधियां संदिग्ध हैं। आरोप है कि राकेश कुमार रवि ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर गुप्त डील की थी।
एसपी ने कराई विशेष जांच
एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा। जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि थानेदार ने तीन साइबर अपराधियों से डाक बंगला मैदान में मुलाकात की थी और वहां पैसों को लेकर बातचीत की थी।
रिपोर्ट में आरोप साबित, तुरंत निलंबन
जांच रिपोर्ट में आरोप सही पाए जाने के बाद एसपी ने राकेश कुमार रवि को निलंबित करने का आदेश जारी किया। अधिकारियों ने बताया कि थानेदार का यह आचरण पुलिस की साख को नुकसान पहुंचाने वाला है और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
देवघर पुलिस की सख्त कार्रवाई
देवघर पुलिस लंबे समय से साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। झारखंड का देवघर, जामताड़ा और गिरिडीह साइबर अपराध के हॉटस्पॉट माने जाते हैं। ऐसे में पुलिस अधिकारियों पर ही साइबर अपराधियों से साठगांठ का आरोप गंभीर माना जा रहा है।
साइबर अपराध पर लगाम कसने के निर्देश
एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने हाल ही में सभी थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों को साइबर अपराध रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए थे। इसके बावजूद मधुपुर थानेदार का नाम इस प्रकरण में सामने आना पुलिस विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है।