ACB की पूछताछ पूरी होने के बाद कोर्ट में पेशी
रांची/हजारीबाग : निलंबित IAS अधिकारी विनय चौबे को स्वास्थ्य कारणों से रिम्स (RIMS) रांची शिफ्ट किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, सेवायत भूमि घोटाले से जुड़े मामले में एसीबी (ACB) ने उनसे चार दिनों तक गहन पूछताछ की। इसके बाद शनिवार को उन्हें हजारीबाग सिविल कोर्ट स्थित एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया गया।
इस दौरान एसीबी ने उनकी रिमांड अवधि बढ़ाने का आग्रह नहीं किया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
स्वास्थ्य जांच के बाद रिम्स रेफर
न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान जेल प्रशासन ने डॉक्टरों की एक टीम से स्वास्थ्य परीक्षण कराया। जांच में पाया गया कि IAS विनय चौबे को चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता है। इसके बाद जेल मैनुअल के प्रावधानों के तहत उन्हें रिम्स रांची शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया।
सेवायत भूमि घोटाले से जुड़ा मामला
गौरतलब है कि विनय चौबे का नाम सेवायत भूमि घोटाले में सामने आया था। इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई और एसीबी ने जांच तेज की थी। चौबे को सस्पेंड करने के बाद उनसे लगातार पूछताछ की गई और विभिन्न पहलुओं की जांच की गई।
RIMS शिफ्टिंग पर प्रशासन की निगरानी
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि रिम्स में इलाज के दौरान भी उनकी सुरक्षा और निगरानी की जाएगी। एसीबी और न्यायालय के निर्देशों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
