Ranchi : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) के कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में रांची के शौर्य शाहदेव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड ही नहीं, बल्कि झारखंड–बिहार जोन में टॉप किया है. शौर्य ने 108 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक (AIR) 22 हासिल की है.
लगातार डॉट इन से विशेष बातचीत में शौर्य शाहदेव ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी मेहनत के साथ माता-पिता, बहन, शिक्षकों और मार्गदर्शकों को दिया. उन्होंने कहा कि निरंतर अभ्यास, अनुशासन और सही रणनीति ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया.
शौर्य ने बताया कि उनके दादा स्वर्गीय जस्टिस एलपीएन शाहदेव झारखंड हाईकोर्ट के पहले न्यायाधीश थे. उन्हीं से प्रेरणा लेकर उन्होंने कानून के क्षेत्र में करियर बनाने का निर्णय लिया. परिवार में विधि क्षेत्र से जुड़े लोगों का माहौल भी उनकी प्रेरणा बना.
उन्होंने बताया कि स्कूलिंग के साथ-साथ मई 2024 से अरगोड़ा स्थित एक कोचिंग संस्थान से CLAT की तैयारी शुरू की. सभी विषयों को संतुलित समय देते हुए उन्होंने करंट अफेयर्स पर विशेष ध्यान दिया. सामान्य दिनों में वे रोजाना दो से तीन घंटे पढ़ाई करते थे, जबकि परीक्षा से एक माह पहले यह समय बढ़ाकर सात से आठ घंटे कर दिया.
CLAT की तैयारी कर रहे छात्रों को सलाह देते हुए शौर्य ने कहा कि निरंतरता और गुणवत्ता सबसे अहम है. मोबाइल से पूरी तरह दूरी बनाना जरूरी नहीं, बल्कि उसका सीमित और सही उपयोग करना सीखना चाहिए, ताकि तकनीक पढ़ाई में सहायक बन सके.
गौरतलब है कि शौर्य के पिता प्रतुल शाहदेव भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हैं, जबकि उनकी मां विद्या झा शाहदेव सरला बिरला यूनिवर्सिटी में डिप्टी रजिस्ट्रार हैं. उनकी बड़ी बहन शांभवी शाहदेव एमआईटी मणिपाल से डेटा साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं.
