Chatra News: झारखंड के चतरा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश की। देर रात लावालौंग थाना क्षेत्र के लेंबोडीह गांव में नक्सलियों ने उत्पात मचाते हुए एक ट्रैक्टर और यात्री वाहन में आगजनी की। इस वारदात को नक्सली कमांडर मनोहर गंझू के दस्ते द्वारा अंजाम देने की बात सामने आ रही है। घटना के बाद से पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल है।
Chatra Naxal News: घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को बनाया निशाना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नक्सली देर रात गांव पहुंचे और गाड़ियों के मालिकों की तलाश करने लगे। जब वे उन्हें नहीं मिले तो नाराज होकर नक्सलियों ने बाहर खड़ी गाड़ियों को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते दोनों वाहन जलकर राख हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए।
नक्सलियों का मकसद और ग्रामीणों में दहशत
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों का यह कदम पुलिस की मदद करने के संदेह में उठाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि संतन गंझू नामक शख्स पर पहले से ही पुलिस की मदद करने का आरोप था। उसने कुछ समय पहले पुलिस को अफीम की खेती नष्ट करने में सहयोग किया था और इसके लिए ट्रैक्टर उपलब्ध कराया था। इसी मामले में कई लोगों को NDPS Act के तहत जेल भेजा गया था।
पुलिस जांच में जुटी, नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज
घटना की जानकारी मिलते ही चतरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और नक्सलियों की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने इलाके में गश्त तेज कर दी है ताकि ग्रामीणों में फैले भय को कम किया जा सके।
इसे भी पढ़ें
Palamu News: नशे में धुत मुखिया पुत्र ने कार से स्कूटी मारी टक्कर, भाई की मौत, बहन गंभीर