चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले से बड़ी वारदात सामने आई है। चाईबासा शहर के सदर थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के बाहर दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मियों से पांच लाख रुपये लूट लिए। पूरी घटना बैंक परिसर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर हुई लूट
जानकारी के अनुसार, सिंहभूम ट्रेडिंग पेट्रोल पंप के कर्मचारी विमलेश कुमार और संजय बड़ी रकम जमा करने बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक दो बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर पांच लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया।
कर्मचारी को हथियार के बट से किया घायल
वारदात के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने कर्मचारी विमलेश कुमार को पिस्टल के बट से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। बैंक के बाहर हुई इस घटना से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज किए और आसपास के CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अपराधी पहले से रेकी कर रहे थे। पुलिस ने दावा किया है कि फुटेज के आधार पर जल्द ही अपराधियों की पहचान कर ली जाएगी।
दिनदहाड़े लूट से दहशत
चाईबासा के व्यस्त इलाके में हुई इस दिनदहाड़े लूट ने स्थानीय लोगों और व्यापारियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। बैंक और बाजार क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठाई जा रही है।
