Behragora : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 18 पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कोलकाता से इलाज कराकर रांची लौट रहे परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। काली मंदिर के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर चल रहे ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके परखच्चे उड़ गए।
रांची का परिवार लौटते समय हुआ हादसे का शिकार
मिली जानकारी के अनुसार, रांची निवासी फरीन तालत, नौसीन तालत और मुसरफ अहमद अपने परिजनों के साथ कोलकाता में पिता का इलाज कराकर रांची वापस लौट रहे थे। परिवार एक एंबुलेंस और दो निजी वाहनों के काफिले में सफर कर रहा था।
इसी दौरान हुंडई क्रेटा कार अचानक असंतुलित हो गई और सामने चल रहे ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे वाहन में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को बहरागोड़ा स्वास्थ्य केंद्र में दिया गया प्राथमिक उपचार
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सहायता करते हुए 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए घायलों को रेफर कर दिया है।
