बोकारो पेटरवार में दिल्ली टीम की कार्रवाई
Bokaro : गजवा-ए-हिंद के लिए टारगेट किलिंग की योजना बनाने वाला आतंकी असहर दानिश को दिल्ली स्पेशल सेल की टीम बोकारो लेकर आई। गुरुवार को दिल्ली से स्पेशल टीम असहर दानिश को पेटरवार स्थित उतासरा महतो बीज भंडार लेकर गई। बताया गया कि यही स्थान था, जहां से उसने पहले कुछ सामान खरीदा था।
आतंकी असहर की योजना और हथियार जब्त
जांच में पता चला कि असहर कुछ टारगेट हत्याओं को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने आतंकी के पास से भारी मात्रा में आईईडी (IED) बनाने की सामग्री, हथियार और कारतूस जब्त किए हैं। इसके अलावा, जांच में यह भी सामने आया कि असहर का हैंडलर पाकिस्तान में स्थित है।
हैंडलर की भूमिका और नेटवर्क
हान्डलर खुद को पेशेवर कंपनी का सीईओ बताता था, जबकि आतंकी समूह के अंदर असहर को गजवा नेता के रूप में कोड नाम दिया गया था। यह समूह एनजीओ की आड़ में जमीन हथियाने की कोशिश भी कर रहा था। अब तक 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से पांच को गिरफ्तार किया जा चुका है।
सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और कार्रवाई
स्पेशल सेल की टीम ने असहर दानिश को गिरफ्तार करके पेटरवार में हुई सभी गतिविधियों की जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्रीय सुरक्षा और आतंकवाद रोधी प्रयासों में मदद मिलेगी।
