रांची (झारखंड) : झारखंड में विकास से जुड़े विभागों की अनदेखी को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सोरेन सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि सरकार राज्य के अहम निर्माण और आधारभूत ढांचे से जुड़े विभागों को गंभीरता से नहीं ले रही है।
जल संसाधन, पथ निर्माण, भवन निर्माण विभागों में रिक्त पद
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और भवन निर्माण विभाग जैसे राज्य के प्रमुख विकास विभागों में मुख्य अभियंताओं के पद या तो रिक्त हैं या केवल प्रभार पर चल रहे हैं, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा आ रही है।
- जल संसाधन विभाग में अभियंता प्रमुख के दो-दो पद खाली हैं, लेकिन सरकार ने अब तक स्थायी नियुक्ति नहीं की है।
- पथ निर्माण विभाग में भी अभियंता प्रमुख केवल प्रभार पर कार्यरत हैं।
- भवन निर्माण विभाग में मुख्य अभियंता का पद लंबे समय से रिक्त है, और काम अधीक्षण अभियंता के प्रभार में चल रहा है।
BJP Spokesperson Accuses: योजनाएं रुक रही हैं, टेंडर प्रक्रिया प्रभावित
भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि 5 करोड़ रुपये से अधिक के टेंडर की स्वीकृति अभियंता प्रमुख की अध्यक्षता वाली कमेटी से होती है। लेकिन इन पदों के रिक्त रहने से टेंडर निष्पादन में देरी हो रही है और योजनाएं जमीन पर उतर नहीं पा रही हैं।
उन्होंने सवाल उठाया, “क्या सरकार को इन पदों के लिए योग्य अभियंता नहीं मिल रहे, या फिर सरकार ने ऐसी कोई कसौटी तय कर दी है जिस पर कोई अभियंता खरा नहीं उतर रहा?”
आरईओ विभाग पर भी जताई चिंता
आरईओ (ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल) विभाग की स्थिति पर भी प्रतुल ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि विभाग में भी मुख्य अभियंता का पद खाली है, जिससे कार्यों की निगरानी और निष्पादन में गंभीर व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।
सावन में श्रद्धालुओं से टैक्स वसूली पर विवाद
भाजपा प्रवक्ता ने दलमा पहाड़ स्थित भोले बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं से लिए जा रहे शुल्क को ‘जजिया कर’ बताते हुए सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि आस्था पर कर लगाकर तुष्टिकरण की राजनीति की जा रही है, जो पूरी तरह से अनुचित है।
प्रतुल शाहदेव ने इसे ‘तुगलकी फरमान’ करार देते हुए कहा कि यदि सरकार ने इस आदेश को तत्काल वापस नहीं लिया, तो भाजपा राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।