रांची, 16 अक्टूबर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB Jharkhand) ने गुरुवार को रांची में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। रांची सिटी डीएसपी (Ranchi City DSP) के रीडर सुनील पासवान को एसीबी की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार (caught red-handed taking bribe) किया। इस कार्रवाई के बाद रांची पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
ACB Jharkhand ने रची योजना, शिकायत के बाद बिछाया जाल
सूत्रों के अनुसार, रीडर ने एक व्यक्ति से केस से जुड़े मामले में रिश्वत की मांग (bribe demand) की थी। शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए एसीबी रांची कार्यालय में इसकी जानकारी दी।
शिकायत मिलने के बाद Anti Corruption Bureau Jharkhand ने पूरे मामले का सत्यापन कराया। सत्यापन के दौरान रिश्वत मांगने की बात सही पाए जाने पर एसीबी की टीम ने विशेष योजना तैयार की और गुरुवार को जाल बिछाकर रीडर सुनील पासवान (Sunil Paswan) को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी की कार्रवाई से सरकारी दफ्तरों में मचा हड़कंप
Ranchi ACB Action के बाद सरकारी कार्यालयों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपी रीडर लंबे समय से डीएसपी कार्यालय में तैनात था और कई मामलों में उसकी भूमिका संदिग्ध बताई जा रही थी।
एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
झारखंड में एसीबी की बढ़ती सक्रियता, लगातार हो रही कार्रवाई
पिछले कुछ महीनों से Jharkhand ACB Raid, ACB Arrests in Ranchi जैसी खबरें लगातार सामने आ रही हैं। एसीबी की टीम ने इससे पहले भी कई सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाने के बाद एसीबी की सक्रियता में तेजी आई है।