अरविंद केजरीवाल ने हेमंत सोरेन की दृढ़ता की सराहना
नई दिल्ली: दिल्ली स्थित अरविंद केजरीवाल के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में हेमंत सोरेन और केजरीवाल ने झारखंड के हालिया चुनावों के बाद के राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की। केजरीवाल ने हेमंत सोरेन की दृढ़ता की प्रशंसा करते हुए कहा, “जेल में डाले जाने के बावजूद हेमंत ने मजबूती से चुनाव लड़ा और विजय प्राप्त की। वह हम सभी के लिए प्रेरणादायक हैं।”
उन्होंने हेमंत और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के उनके आवास पर आने पर आभार प्रकट करते हुए कहा, “28 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में हम अवश्य शामिल होंगे।” साथ ही, उन्होंने सोरेन के आगामी पांच वर्षों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वे झारखंड के विकास की दिशा में इसी तरह कार्य करते रहेंगे।
हेमंत सोरेन ने इंडिया गठबंधन नेताओं को दिया न्योता
हेमंत सोरेन ने प्रेसवार्ता में झारखंड में नई सरकार के गठन को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि “चुनाव के बाद नई सरकार का गठन इंडिया गठबंधन के अंतर्गत होगा, जिसकी प्रक्रिया 28 नवंबर को शुरू होगी।”
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है।
इसे भी पढ़ें