झारखंड में कुख्यात अमन साहू गिरोह के सदस्य मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी है। मयंक सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए पप्पू यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “जनता हमेशा चुनाव करती है, लेकिन इस बार आपको फैसला करना होगा कि सुधरना है या ‘रेस्ट इन पीस’ होकर मानेंगे।”
लॉरेंस बिश्नोई से माफी की मांग
मयंक सिंह ने दावा किया कि पप्पू यादव खुद को धमकी दिलवाकर और लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर सस्ती लोकप्रियता पाने की कोशिश कर रहे हैं। उसने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर पप्पू यादव ने समय रहते लॉरेंस बिश्नोई से सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
व्यक्तिगत दुश्मनी से इनकार
मयंक ने अपने बयान में यह भी साफ किया कि अमन साहू गिरोह की पप्पू यादव से कोई निजी दुश्मनी नहीं है। हालांकि, उसने यह जोर देकर कहा कि लॉरेंस बिश्नोई का गैंग केवल स्थानीय गिरोह नहीं, बल्कि एक ग्लोबल इंटरनेशनल गैंग है, और इसके नाम का सम्मान बनाए रखना उनके लिए अहम है।
धमकी से बढ़ी सुरक्षा चिंता
पप्पू यादव को मिली इस धमकी ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई हैं। इस घटना ने झारखंड में अपराधियों के बढ़ते हौसले और उनके नेटवर्क की व्यापकता को उजागर कर दिया है।