रांची (Jharkhand News): झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना के तहत बेघरों को घर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। ग्रामीण विकास विभाग ने 800 करोड़ रुपये की निकासी की कार्रवाई शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही 500 करोड़ रुपये का तत्काल आवंटन किया जाएगा, जिससे दूसरी और तीसरी किस्त के भुगतान की प्रक्रिया पूरी हो सके।
अबुआ आवास योजना के लिए निधि आवंटन की तैयारी
ग्रामीण विकास विभाग ने बताया कि जिलों की डिमांड के आधार पर राशि भेजी जाएगी। राज्य सरकार का कहना है कि योजना के क्रियान्वयन में फंड की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। अब तक स्वीकृत लाभुकों को तय समय पर किस्त की राशि दी जा रही है।
1.20 लाख आवासों का निर्माण पूरा
पिछले दो वित्तीय वर्षों में अबुआ आवास योजना के तहत 6.50 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं। इनमें वित्तीय वर्ष 2023-24 में दो लाख और 2024-25 में 4.50 लाख आवास मंजूर किए गए। अब तक लगभग 1.20 लाख आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है।
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का बयान
ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि अबुआ आवास योजना झारखंड सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है और यह जनकल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा रोकी गई पीएम आवास योजना की राशि बहाल हो गई है और करीब 4.50 लाख आवासों पर काम जारी है। अगले पांच वर्षों में राज्य के सभी बेघरों को घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
लाभुकों को समय पर किस्त देने की प्रक्रिया तेज
ग्रामीण विकास विभाग ने स्पष्ट किया कि दूसरी और तीसरी किस्त की राशि जिलों को जल्द आवंटित की जाएगी। विभाग ने कहा कि बेघरों को जल्द से जल्द आवास उपलब्ध कराने के लिए फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जा रही है।