Jharkhand News: धनबाद-पुरूलिया रोड पर हादसा, बाल-बाल बचे जयराम महतो
गिरिडीह (झारखंड): झारखंड के डुमरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयराम महतो रविवार रात एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। यह घटना उस वक्त हुई जब विधायक का काफिला सरायकेला और चाईबासा से लौटते समय धनबाद-पुरूलिया मुख्य मार्ग से गुजर रहा था। काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें चार समर्थक घायल हो गए।
एस्कॉर्ट गाड़ी पलटने से चार समर्थक घायल
जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त एस्कॉर्ट वाहन (रजिस्ट्रेशन संख्या JH10CX 2808) विधायक की गाड़ी से आगे चल रहा था। अचानक तेज रफ्तार में संतुलन खोने के कारण वाहन पलट गया। पीछे चल रहे विधायक जयराम महतो के ड्राइवर ने तत्काल ब्रेक लगाकर सतर्कता दिखाई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
घायलों में तोपचांची के संतोष रूपक और बलराम, धनबाद निवासी सुदीप सहित चार समर्थक शामिल हैं। घटना के तुरंत बाद घायलों को पास के पुरूलिया (पश्चिम बंगाल) स्थित अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
जनसभा से लौटते समय हुआ हादसा
डुमरी विधायक रविवार को सरायकेला और चाईबासा में आयोजित दो अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। तभी धनबाद-पुरूलिया रोड पर यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना के समय विधायक स्वयं पीछे की गाड़ी में सवार थे, जिससे वह पूरी तरह सुरक्षित रहे।
अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को देर रात धनबाद भेज दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार, सभी की हालत स्थिर है और कोई गंभीर खतरा नहीं है। विधायक जयराम महतो ने स्वयं घायलों की स्थिति पर नजर रखी और उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए।
पुलिस और प्रशासन सतर्क
धनबाद-पुरूलिया रोड पर हुई इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। वाहन को सड़क से हटाया गया और यातायात सामान्य कर दिया गया। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच जारी है। पुलिस प्राथमिक तौर पर तेज गति और असंतुलित ड्राइविंग को कारण मान रही है।