रांची (झारखंड): रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित ब्लॉक-ए के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता, उपस्थिति और अनुशासन की स्थिति का जायजा लेना था। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारियों की अनुपस्थिति और अनुशासनहीनता सामने आई, जिसके आधार पर संबंधित कर्मियों को शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
समाहरणालय निरीक्षण में गैरहाजिर और नियम तोड़ने वाले कर्मचारी चिह्नित
निरीक्षण के दौरान जिला कल्याण शाखा में नलिता कुमारी महतो और विकास जायसवाल अनुपस्थित पाए गए, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
इसके अलावा मुख्य लिपिक दिलीप कुमार द्वारा आईडी कार्ड नहीं पहनने और क्लर्क दिनेश कुमार पासवान द्वारा नेम प्लेट नहीं लगाने पर भी प्रशासनिक कार्रवाई के तहत नोटिस जारी किया गया है।
जिला भू-अर्जन कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर आदर्श कुमार सिंह को भी आईडी कार्ड न पहनने पर नोटिस मिला। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्यालय की कार्यप्रणाली में अनुशासन और पारदर्शिता प्राथमिकता होनी चाहिए।
Ranchi DC ने अनुशासित कार्यालयों की सराहना की
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) के कार्यालय की व्यवस्थाओं की सराहना की और इसे अन्य कार्यालयों के लिए आदर्श बताया। उन्होंने वहां की स्वच्छता, कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति और दस्तावेजों की व्यवस्था को सराहनीय बताया।
जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में निर्देश
जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के निरीक्षण में भी कर्मचारियों की उपस्थिति, पहचान पत्र और नेम प्लेट की जांच की गई। उपायुक्त ने शिक्षा अधीक्षक श्री बादल राज को स्पष्ट निर्देश दिया कि विभागीय कार्यप्रणाली पारदर्शी हो और समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
उपायुक्त ने दो टूक कहा कि बिना सूचना के अनुपस्थित रहने या देर से कार्यालय पहुंचने वालों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे।
Ranchi DC की चेतावनी : कार्यसंस्कृति में सुधार आवश्यक
DC मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि रांची समाहरणालय सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में अनुशासन बनाए रखना अनिवार्य है। इसके लिए नियमित तौर पर औचक निरीक्षण जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि ये निरीक्षण न केवल कार्यकुशलता सुनिश्चित करेंगे, बल्कि जनता को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध सेवाएं दिलाने में भी सहायक होंगे।