रांची, 25 जनवरी 2025: झारखंड के युवाओं को दुबई, कनाडा, जॉर्जिया, कजाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर ठगी की जा रही है। यह ठगों का एक बड़ा सिंडिकेट है, जो रांची, कोलकाता, दिल्ली और दुबई से संचालित हो रहा है। इस गिरोह ने अब तक दो दर्जन से अधिक युवाओं को फर्जी वीजा देकर ठगा है।
फर्जी वीजा के साथ गिरफ्तारी
रांची के हेसाग निवासी शांतनु राज थापा को जॉर्जिया एयरपोर्ट पर फर्जी वीजा के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने अपने दोस्तों अभिषेक क्षेत्री, रेमंड, और प्रशांतो नंदी को इस बारे में जानकारी दी, जो दुबई जाने की तैयारी में थे। जयपुर एयरपोर्ट पर जांच के दौरान इन युवाओं के वीजा भी फर्जी पाए गए।
ठगी का तरीका और पुलिस की निष्क्रियता
ठग सिंडिकेट ने इन युवाओं से 3 से 5 लाख रुपये तक वसूले और उन्हें दिल्ली में एक माह तक रोके रखा। इसके बावजूद उनका पैसा वापस नहीं किया गया। पीड़ितों ने 5 नवंबर को रांची के जगन्नाथपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर दिया।
सिंडिकेट का प्रमुख फरार
इस ठगी के पीछे सिंडिकेट के प्रमुख मोहित आले का नाम सामने आया है, जो फिलहाल फरार है। पीड़ित युवाओं ने एसएसपी और सिटी एसपी से न्याय की गुहार लगाई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
ठगी के बढ़ते मामले
यह घटना विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर सक्रिय ठग सिंडिकेट के बढ़ते प्रभाव को उजागर करती है। पीड़ितों को न्याय दिलाने और ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।